top of page

पानी की हर बंूद का सही उपयोग 

  बरसात के पानी का सहीं उपयोग करने हेतु वाटर हार्वेस्ंटग कार्य पर जागरण और कार्यशाला का आयोजन कराती है।इस कार्य हेतु बरसात के दिनो में छत के पानी को एकत्र करके सीधे घर के टयूब वेल में डिसचार्ज करवाने के साथ सोक पिट का निर्माण करवाने पर जानकारी देने का कार्य भी श्री पावर करती है।

पानी की हर बूंद पीने से पहले फिल्टर करके आर ओ से शुद्ध किया जाना सबसे सरल और किफायत दर पर उपलब्घ कराने का कार्य श्री पावर बखूबी निभाती है जिसके लिये बाजार मूल्य से भी कम लागत पर अच्छे और सस्ते आर ओ  फिल्टर मशीन की सेवा और विक्रय कार्य भी करती है ।    

           शुद्ध पानी हर जीव और मानव का मौलिक अधिकार है जिसे सरकार द्वारा  तकनीकि उपलब्धता के सीमित श्रोत होने के कारण आर ओ मशीन का बेहिसाब मार्केट कीमत और बिक्री उपराॅत सेवा को उचित बनाने के लिये वृहद स्तर पर कार्य करती है।

स्वच्छता अभियान के तहत शहर वासियों को प्रशासन की योजना से अवगत कराना , क्रियान्वयन कराना और समय पर कर ,शुल्क आदि की अदायगी हेतु समूह बना कर मिटींग ,मोबाइल ,व्हाट्स अप द्वारा संदेश देकर प्रशासन की योजना को सफल बनाने का कार्य भी करती है।

water%20softner%20plant_edited.jpg

बोर वेल के हार्ड पानी की तकलीफ जो आपके सेनीटरी वेयर को खराब कर सकती है उसे उपयोग युक्त और साफ्ट बनाने के कारगर उपाय  रेजिन से  केलश्यिम और सोडियम मैगनिश्यम को दूर करने का उपाय भी बताती है।

bottom of page